पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज जालंधर में सड़कों की सफाई और कूड़ा उठाकर 'स्वच्छता की लहर' अभियान की शुरुआत की। मंत्री रवजोत सिंह ने कहा- पूरे पंजाब में स्वच्छ पंजाब मुहिम शुरू की गई है। ये मुहिम 24 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक चलेगी। इस स्वच्छता मुहिम का उद्देश्य सूबे के शहरों को साफ सुथरा बनाना है।
इस पहल की शुरुआत करते हुए डॉ. रवजोत ने इस बात पर जोर दिया कि शहर और इलाकों को साफ रखने के लिए सभी नागरिकों के संयुक्त प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा, जिस तरह हम अपने घरों में सफाई रखते हैं, उसी तरह हमें अपने आस-पास के इलाकों को भी साफ और हरा-भरा रखने के लिए भी मिलकर प्रयास करने चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों से अपने आस-पास की सफाई करने और अभियान को सफल बनाने में पंजाब सरकार के साथ हाथ मिलाने का आह्वान किया।
डॉ. रवजोत ने यह भी कहा कि इस अभियान के तहत राज्य भर में नागरिक निकाय कर्मचारी अपने नियमित काम के अलावा रोजाना एक अतिरिक्त घंटा सफाई के प्रयासों में लगाएंगे। मंत्री ने लोगों से इस अभियान में बड़ी संख्या में भाग लेकर इसे जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से इसकी देखरेख करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए डॉ. रवजोत ने चार सीटों पर होने वाले उप चुनावों को लेकर कहा कि चारों सीटों पर आप पार्टी बड़ी लीड से जीत हासिल करने जा रही है। इस अवसर पर पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चंदन ग्रेवाल, विधायक रमन अरोड़ा, विशेष सचिव एवं स्थानीय निकाय निदेशक गुरप्रीत सिंह खैरा, जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, जालंधर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन और संयुक्त कमिश्नर डॉ. सुमनदीप कौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।