हरियाणा में आज से शराब और बीयर महंगी मिलेगी। देशी शराब पर जहां पर अब लोगों को पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे,तो वही बीयर पर 20 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे। अंग्रेजी शराब की बोतल पर भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
बुधवार से हरियाणा में नई एक्साइज पॉलिसी नीति लागू हो गई। सरकार बार इम्पोर्टेड शराब को दायरे में लाई है। होलसेल से रेट पर ठेकेदार को विदेशी शराब मिलेगी, उस पर 20 प्रतिशत लाभ बढ़ाकर शराब की बिक्री होगी। होटल में लाइसेंसी बार संचालकों को भी इस बार राहत दी गई है।
होटल में लाइसेंसी बार संचालक अब आसपास के 3 ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे। साथ ही ये भी शर्त रखी है कि तीनों ही शराब ठेके अलग-अलग लाइसेंस धारकों के होने चाहिए। इस बार एक्साइज पॉलिसी में रिजर्व प्राइस के मुकाबले 7 प्रतिशत तक बढ़ोतरी गई है, जबकि शराब के दाम कम बढ़ोतरी गई है। पहले प्रति पेटी 50 से 60 रुपए बढ़ाए जाते थे। इस बार 20 से 25 रुपए प्रति पेटी की बढ़ोतरी की गई है।