चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सौराष्ट्र की अंडर 23 टीम के खिलाड़ियों के किट बैग में से 27 शराब की बोतलें बरामद हुई है। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने जब खिलाड़ियों की किट्स की चैकिंग की तो उसमें से शराब की बोतलें मिली। जिसके बाद सौराष्ट्र को इस मामले की जानकारी दे दी गई है।
मैच जीतने के बाद ले जा रहे थे शराब
सौराष्ट्र की टीम सी.के नायडू ट्रॉफी खेलने के लिए चंडीगढ़ आई थी। मैच जीतने के बाद जब सौराष्ट्र की टीम वापिस राजकोट जाने लगी तो एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने रोक लिया। तलाशी के दौरान 5 खिलाड़ियों के किट बैग से 27 शराबें की बोतलें बरामद की गई।
सीनियर खिलाड़ियों को खुश करने के लिए उठाया ऐसा कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन खिलाड़ियों के बैग से शराब की बोतलें मिली हैं उनके नाम प्रशम राजदेव, समर्थ गज्जर, रक्षित महेता, पार्श्वराज राणा और स्मितराज झाला है। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को खुश करने के लिए ऐसा किया था।
सभी रसूखदार परिवार से रखते हैं संबंध
शराब-बीयर की हेराफेरी करने वाले 5 जूनियर क्रिकेटर रसूखदार व सौराष्ट्र क्रिकेट में प्रभावी दखल रखने वाले परिवार की पृष्ठभूमि के हैं। दो खिलाड़ियों के परिजन एससीए में पदाधिकारी हैं। प्रशम राजदेव के दादा महेन्द्र पिच क्यूरेटर, स्मित राज झाला रणजी ट्राफी सौराष्ट्र के टीम मैनेजर मोहन सिंह जाडेजा के दोहित्र हैं।