कुल्हड़ पिज्जा कपल को हाईकोर्ट की तरफ से सिक्योरिटी मिलने के बाद अब निहंग मान सिंह का गुस्सा फूटा है। उन्होंने एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि भले ही हाईकोर्ट ने सुरक्षा के आदेश दे दिए हैं, पर इसका यह मतलब नहीं है कि हम मैदान छोड़कर भाग जाएंगे। जो लोग भी पगड़ी को दाग लगा रहे हैं, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
जेलें हमारे लिए ही बनीं
निहंग मान सिंह ने कहा कि जेलें हमारी लिए बनी हैं। हाईकोर्ट ने सुरक्षा के आदेश दिए हैं, इसका मतलब ये नहीं कि हम मैदान छोड़कर भाग जाएंगे। अगर कोई ज्यादा करेगा तो फिर या हम नहीं या फिर वो। तुम दोनों की जो जिंदगी है, उसे निजी रखो ना कि बाहर लोगों के लिए।
पगड़ी का अपमान न करने की दी चेतावनी
वहीं मान सिंह ने कहा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अमृत धारण किया हुआ है, लेकिन वह महिला को लेकर वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है। ऐसे ही कई अन्य लोग भी है जो गलत वीडियो बनाकर वायरल कर रहे है। मान सिंह ने उन सभी पगड़ीधारी सिखों को चेतावनी दी है कि वह पगड़ी का अपमान ना करें नहीं तो उनके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे।
हाईकोर्ट ने दी है कुल्हड़ कपल को सुरक्षा
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कुल्हड़ पिज्जा कपल को सिक्योरिटी देने के आदेश जारी कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने इसी के साथ ही पुलिस को नोटिस भी जारी किया है। खुद कुल्हड़ पिज्जा कपल ने वीडियो जारी कर हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी।
कपल ने हंगामे के बाद जारी की थी वीडियो
निहंगों के हंगामे के बाद कुल्हड़ पिज्जा कपल ने सोशल मीडिया वीडियो जारी की थी। जिसमें सहज अरोड़ा ने कहा कि पिछले 2-3 दिन से सवाल उठ रहे हैं कि मैं दस्तार सजा सकता हूं या नहीं, इस चीज का जवाब लेने के लिए मैं पूरे परिवार समेत जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब जाकर एक अर्जी दूंगा। जहां मैं गलत हूं तो मुझे सजा दी जाए, मुझे पूरा विश्वास है कि हमें इंसाफ दिलवाया जाए। हमारी सिखों की सर्वोच्च संस्था ही सही और गलत का ठीक चुनाव कर सकती है।
श्री अकाल तख्त से भी मांग चुके हैं सुरक्षा
सहज अरोड़ा ने आगे कहा कि मैं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार यह भी कहना चाहूंगा कि हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए। प्रशासन से भी यही मेरी अपील है कि वह हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें। बार-बार हमारे रेस्टोरेंट के बाहर इस तरह का माहौल न बने, हमें हरासमैंट न महसूस करनी पड़े।
निहंगों ने दिया था अल्टीमेटम
निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल को सोशल मीडिया से सभी वीडियो डिलीट करने के लिए अल्टीमेटम भी कहा था। निहंग मान सिंह सिख ने कहा कि वह अब कानून के दायरे में ही रहकर कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पुलिस ने भी उन्हें आश्वासन दिया है।