खबरिस्तान नेटवर्क। वैभव सूर्यवंशी के धमाके के अगले दिन आईपीएल में एक और धमाका हुआ है। ये धमका था कुलदीप यादव के थप्पड़ का। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होम ग्राउंड पर 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 204 स्कोर बनाया था तो वहीं दिल्ली टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी। मुकाबले के खत्म होने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच का है, जिसमें कुलदीप बातचीत करते हुए रिंकू को थप्पड़ मार रहे हैं।
रिंकू सिंह हुए नाराज
जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मैदान पर बातचीत कर रहे थे तो कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच कुछ मजाक चल रहा था अचानक कुलदीप अचानक से रिंकू को थप्पड़ मारा, जिसे रिंकू देखते रह गए। रिंकू सिंह ने कुलदीप से कुछ कहा, जिसके बाद कुलदीप ने एक और थप्पड़ मार दिया, जिससे रिंकू थोड़ा नाराज भी दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद से ये सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कुलदीप यादव का इरादा मजाकिया था या नहीं, लेकिन रिंकू सिंह की प्रतिक्रिया से यह प्रतीत होता है कि वह इस व्यवहार से असहज थे।इस घटना की तुलना 2008 के आईपीएल में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए 'थप्पड़कांड' से की जा रही है, जिसमें हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था।
दोनों एक दूसरे को भाई कहते हैं
कुलदीप यादव और रिंकू सिंह आपस में अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों उत्तर प्रदेश से हैं, घरेलू क्रिकेट में साथ खेल चुके हैं, और टीम इंडिया में भी एक-दूसरे के साथ समय बिताया है। सोशल मीडिया पर भी दोनों अक्सर एक-दूसरे के पोस्ट पर मजाक करते और भाईचारा दिखाते रहे हैं।
कुलदीप यादव ने कई बार रिंकू को "छोटा भाई" कहकर संबोधित किया है, और रिंकू ने भी कुलदीप को "भैया" कहकर सम्मान दिया है। इसी वजह से कुछ लोग मान रहे हैं कि थप्पड़ वाला वीडियो भी शायद आपसी मजाक का हिस्सा रहा हो — लेकिन रिंकू की हावभाव से यह भी लग रहा है कि वो थोड़े असहज थे।
अब फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी सार्वजनिक तौर पर स्पष्टीकरण दें ताकि स्पष्ट हो जाए कि यह सिर्फ दोस्ताना मजाक था या कुछ और।