गुड मॉर्निंग जी।
कोलकाता रेप-मर्डर केस पर Supreme Court ने खुद लिया नोटिस
कोलकाता कांड को लेकर 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होंगी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद नोटिस लिया है। पढ़ें पूरी खबर
UP में भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी का निधन
खेल जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी और सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सिमरत सिंह गिल (28) का निधन हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
गुरदासपुर में AAP नेता के साथ मारपीट, मां और भाई को भी मारा
गुरदासपुर में नशे की हालत में कुछ युवकों ने आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप सिंह पर हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में डॉ. के घर गन पॉइंट पर लाखों की लूट
अमृतसर में 2 लुटेरों ने डॉक्टर के घर से लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने हथियार के दम पर इस लूट की वारदात की। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में सुबह-सुबह रेलवे ओवर ब्रिज पर लटका ट्रैक्टर
लुधियाना में सुबह-सुबह लाडोवाल रेलवे ओवर ब्रिज पर हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि जालंधर से लुधियाना जा रहा चारे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक बेकाबू हो गया। पढ़ें पूरी खबर
CBI को मानव अंगों की तस्करी का शक
कोलकाता में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बालात्कार और हत्या मामले में सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। तो वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के आसपास किसी भी तरह के धरना -प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में 15 मिनट के अंदर ही खराब हो गई नई Thar
जालंधर में Raga Motors Showroom से सौरभ वालिया नाम के व्यक्ति ने नई THAR निकलवाई। जैसे ही THAR लेकर वह घर जाने लगे तो 15 मिनट के अंदर ही उसमें खराबी आ गई। पढ़ें पूरी खबर
मानसा में 26 साल के युवक की गोली मारकर ह'त्या
मानसा जिले के कोटली कलां गांव में सुबह बस स्टैंड पर एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
लंदन में Air India की क्रू मेंबर पर हमला , फ्लोर पर घसीटा
लंदन में एअर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर पर हमला किया गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। घटना के बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया. पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है। सावन सोमवार व्रत और श्रावण पूर्णिमा भी साथ है। रक्षाबंधन पर सावन शुक्ल पूर्णिमा तिथि, श्रवण नक्षत्र, शोभन योग, विष्टि करण, पूर्व का दिशाशूल, सोमवार दिन और मकर राशि का चंद्रमा है।
जानिए राखी बांधने का मुहूर्त
सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर दोपहर 1.30 बजे तक भद्रा रहेगी। इस कारण राखी बांधने का मुहूर्त 1.30 बजे के बाद ही शुरू होगा। रक्षाबंधन पर भद्रा के अलावा मुहूर्त के लिए चौघड़िया, लग्न या किसी भी तरह का विशेष काल नहीं देखा जाता है। भद्रा खत्म होने के बाद से सूर्यास्त तक बहनें कभी भी अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं।
आज का राशिफल
मेष
आज वार्तालाप के माध्यम से कोई सुअवसर मिलने वाला है और आप अपने दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन करेंगे। किसी राजनीति संपर्क द्वारा आपको फायदा हो सकता है। खुद को आत्मविश्वास से लबरेज महसूस करेंगे। समय का उचित सदुपयोग करें।
वृष
मेहमान नवाजी में समय व्यतीत होगा। घर में आए लोगों के साथ ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श भी रहेगा। प्रॉपर्टी या वाहन संबंधी कोई विचार बना हुआ है, तो उसे क्रियान्वित करने का बेहतर समय है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति सजग रहेंगे।
मिथुन
आज परिवारिक गतिविधियों में ही व्यस्तता बनी रहेगी। आर्थिक स्थिति को बेहतर करने संबंधी प्रयास सफल रहेंगे। प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क स्थापित होंगे, जो कि आगे चलकर आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं।
कर्क
व्यवस्थित दिनचर्या रहने से मन में शांति और प्रसन्नता के भाव रहेंगे। घर के वरिष्ठ सदस्यों से आपको आशीर्वाद स्वरूप कोई उपहार मिलेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति सचेत रहेंगे और मनोनुकूल परिणाम मिलने से सुकून रहेगा।
सिंह
फोन से कोई अच्छी खबर मिलने से मन खुश होगा। धार्मिक क्रियाकलापों में भी कुछ समय व्यतीत होगा। किसी जन्मदिन या कोई अन्य पार्टी में जाने का अवसर मिलेगा तथा लोगों से मेल-मिलाप तथा वार्तालाप ज्ञानवर्धक रहेगा।
कन्या
लाइफ को सकारात्मक नजरिए से समझे। इससे खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत महसूस करेंगे। पिछली गलतियों से सबक लेकर वर्तमान को बेहतर बनाने का प्रयास होगा तथा आप उचित आत्मविश्वास के साथ एक नई शुरुआत करेंगे।
तुला
प्रभावशाली लोगों के सानिध्य में रहने से आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आएगा और आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। बच्चों का ध्यान अपनी पढ़ाई पर केंद्रित रहेगा। कोई मनोरंजन यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा।
वृश्चिक
रुके हुए कार्य मन मुताबिक तरीके से संपन्न हो जाएंगे तथा अपने व्यक्तिगत कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। साथ ही परिवार का भी उचित सहयोग प्राप्त होगा। किसी नजदीकी मित्र की सलाह व सहयोग आपके कार्यों को पूर्ण करने में सहायक रहेंगे।
धनु
सुख-सुविधाओं और मौज मस्ती पर खर्चा होगा। परंतु अपने बजट का ध्यान रखना भी जरूरी है। घर के बदलाव अथवा नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनेंगी। इन योजनाओं को कार्यरूप देते समय वास्तु संबंधी नियमों का भी पालन करें, तो और अधिक उचित रहेगा।
मकर
आज घरेलू सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में खर्च बढ़ेगा। लेकिन परिवार जनों की खुशी के आगे यह नगण्य ही है। व्यस्ततम दिनचर्या के बावजूद सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के लिए भी समय निकाल लेंगे। इससे संपर्क बनेंगे तथा मान-सम्मान व यश में वृद्धि होगी।
कुंभ
आज कुछ विशेष गतिविधियां संपन्न होगी और किसी विशेष व्यक्ति से लाभदायक संपर्क भी बनेंगे। आप अपनी विचार शैली तथा दिनचर्या में जो परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें मन मुताबिक सफलता हासिल होगी।
मीन
कुछ लोग अवरोध पैदा करेंगे परंतु अफवाहों पर ध्यान ना दे कर अपने कार्यों के प्रति फोकस रहे। निश्चित ही आपको सफलता मिलने वाली है। विद्यार्थी वर्ग भी अपने पढ़ाई के प्रति उचित ध्यान देंगे।