गुरदासपुर में नशे की हालत में कुछ युवकों ने आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप सिंह पर हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आप नेता की इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर भी तोड़-फोड़ कर दी। इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए आप नेता के भाई और मां भी जख्मी हो गए हैं और उनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
शराब के नशे में किया हमला
आप नेता कुलदीप सिंह ने बताया कि कुछ लड़कों ने उसकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान से सामान खरीदा था। उसी के लेन-देन को लेकर उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। शाम को शराब के नशे में वह दोबारा दुकान पर आए और उन्होंने फिर झगड़ा शुरू कर दिया।
साथियों को फोन कर बुलाया, फिर डंडों से मारा
इसके बाद उन्होंने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुलाया। फिर उन्होंने डंडों से मारना शुरू कर दिया। इस दौरान मुझे बचाने आए मेरे भाई और मां जख्मी हो गए। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए। हमारी मांग है पुलिस आरोपियों पर कड़ा एक्शन ले।
पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा
वहीं घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और उन्होंने हमला करने वाले 4 युवकों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।