अमृतसर में 2 लुटेरों ने डॉक्टर के घर से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। लुटेरों ने हथियार के दम पर इस लूट की वारदात की और फरार हो गए। लूट की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
वाई-फाई के बहाने घर में घुसे थे लुटेरे
डॉक्टर राजन कुमार ने बताया कि शाम को उनके घर पर दो युवक आए थे, जिन्होंने चश्मा और टोपी पहनी हुई थी। उन्होंने कहा कि वह वाई-फाई चैक करने के लिए आए हैं और उसके बाद चले जाएंगे। इसके बाद वह घर में आ गए। घर में आते ही उन्होंने अपनी गन निकाल ली और मेरी पत्नी के माथे पर लगा दी।
पत्नी और पिता पर तान दी गन
उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद दोनों लुटेरों ने मेरी पत्नी से कहा कि तुम्हारे पास जो भी है हमें निकाल कर दे दो। जब मैंने मना किया तो उन्होंने मेरे पिता के ऊपर गन तान दी। जिसके बाद मजबूरी हमें अलमारी खोलनी पड़ी। अलमारी खोलने के बाद लुटेरे 250 ग्राम सोने के गहने, मोबाइल और 10 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
वहीं पीड़ित परिवार ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और लुटेरों की पहचान कर रही है। SHO विनोद शर्मा का कहना है कि वह जल्द ही लुटेरे को पकड़ लेंगे।