मानसा जिले के कोटली कलां गांव में सुबह बस स्टैंड पर एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा (26) की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है।
परिवार का था इकलौता बेटा
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। कुलविंदर अपने गांव के बस स्टैंड पर खड़ा था, जहां गांव के ही एक नौजवान ने पुरानी रंजिश के कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। कुलविंदर सिंह अपने परिवार में इकलौता बेटा था।