मानसा पुलिस ने 2 दिन पहले स्थानीय बस स्टैंड में मिली बच्चे की लाश की गुत्थी सुलझा ली है। बताया जा रहा है कि इस घटना को उसकी मां ने ही अंजाम दिया है। जिसके कारण पुलिस ने मृतक बच्चे की मां जैसमीन को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक बच्चे के चाचा अमनदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बच्चे की फोटो देखकर बच्चे को पहचान लिया। जिसके बाद उसने फोन कर बच्चे की मां से बात कि लेकिन जैसमीन ने बताया कि वह अपनी नानी के घर गया हुआ है। फिर बच्चे की दादी को उसकी जानकारी लेने के लिए बच्चे की ननिहाल भेजा गया, लेकिन वहां उसका कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद दोबारा जैसमीन से सख्ती से पूछताछ की गई तो मामला खुलकर सामने आ गया। जिसके बाद परिजनों ने जैसमीन को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी का पति 3 साल से बठिंडा जेल में बंद है। जिसके कारण वह अपनी मर्जी से किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपना जीवन बिताना चाहती थी और इसी के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि अभी पुलिस मामले में हर पहलू पर पूछताछ कर रही है।