Know how much you have to earn to be a blockbuster : कई बार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने वाली फिल्में फ्लॉप घोषित की जाती हैं और कम कलेक्शन करने वाली फिल्मों को हिट करार दिया जाता है। ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि किस आधार पर फिल्मों की सफलता और असफलता को आंका जाता है। क्योंकि जब एक फिल्म 400 करोड़ के कलेक्शन के बावजूद फ्लॉप और 100 करोड़ के कलेक्शन के बावजूद ब्लॉकबस्टर कहलाती है तब दर्शकों को आमतौर पर ये समझना मुश्किल हो जाता है कि आखिर फिल्मों के फ्लॉप, हिट और ब्लॉकबस्टर होने के क्या मापदंड होते हैं। उदाहरण के तौर पर बात की जाए तो अगर कोई फिल्म 100 करोड़ की लागत में बनी है तो इस फिल्म की पहले दिन की कमाई इस लागत से कम से कम 20% ज्यादा होना जरूरी है। अगर ये हुआ तो ही इस फिल्म को एवरेज की श्रेणी में आंका जाता है।
जानें कैसे रिलीज की जाती फिल्में
फिल्म की पूरी लागत, जैसे फिल्म की मेकिंग, फिल्म में शामिल कास्ट फिर प्रोडक्शन का खर्च, फिल्म के प्रमोशन की कॉस्ट आदि को जोड़कर एक बजट बनाया जाता है। फिल्म रिलीज के वक्त उस फिल्म को देश में 14 सर्किट्स में डिस्ट्रीब्यूटर के पास पहुंचाया जाता है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स और निर्माता मिलकर तय करते हैं कि वो फिल्म को कौन से सिंगल थियेटर में रिलीज करना चाहते हैं और कौन से मल्टीप्लेक्स चैन में। अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लागत से 20% ज्यादा कमाई करती है उसे एवरेज फिल्म कहा जाता है और अगर फिल्म बजट से 50%से 100% तक ज्यादा कमाई करती है तो हिट घोषित किया जाता है।
द कश्मीर फाइल थी ब्लॉकबस्टर
अगर किसी फिल्म ने लागत से 200% तक ज्यादा कमाई की तो उसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया जाता है। फिल्म अगर 20% कमाई न कर पाए, उसे फ्लॉप फिल्म घोषित किया जाता है। अब उदाहरण के तौर पर बात करें तो विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' 15 करोड़ में बनी थी लेकिन इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा हुई, इसलिए इस फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। वहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र की लागत ही 410 करोड़ तक थी और फिल्म ने महज 450 करोड़ के करीब कमाए और इसलिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म को एवरेज श्रेणी में रखा गया।
हिट, फ्लॉप व सुपरहिट ब्लॉकबस्टर
देखा जाए तो फिल्म की सफलता के आंकड़े पूरी तरह से फिल्म के बजट पर निर्भर करते हैं। फिल्म एवरेज बिजनेस करने वाली तब कहा जाता है। जब वो लागत से 70 करोड़ के करीब ज्यादा कमाई करती है। अगर इसे हिट की श्रेणी में लाना है तो फिल्म को लागत से ऊपर 100 करोड़ की कमाई करनी होगी। फिल्म को सुपरहिट करने के लिए बजट से 120 से 130 करोड़ तक ज्यादा की कमाई करनी होगी और ब्लॉकबस्टर के लिए 150 से 160 करोड़ तक की और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर के लिए 180 से 190 करोड़ की कमाई किसी भी फिल्म को करनी होगी।
लेटेस्ट हिट और फ्लॉप रहीं फिल्में
अगर आज के समय में फिल्मों की सफलता को लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो फिलहाल प्रभास की वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि कल्कि ने कई सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़े हैं, लेकिन फिर भी इस फिल्म को फिलहाल ब्लॉकबस्टर नहीं कहा जा सकता, क्योंकि नाग आश्विन की इस फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ है। लिहाजा कमाई करने में कल्कि 2898 एडी अभी तक ब्लॉकबस्टर तक नहीं पहुंची है। वहीं बैड न्यूज जो कि 80 करोड़ के बजट में बनी है उस फिल्म ने दो-तीन दिन में ही 30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
साल 2024 की फ्लॉप फिल्में ये रहीं
अब फ्लॉप की बात करें तो अक्षय कुमार की सरफिरा जो अब तक अपनी लागत नहीं वसूल कर पाई वो फ्लॉप की कैटेगरी में आएगी। कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 ने भी वर्ल्डवाइड 125 करोड़ और भारत में 71 करोड़ का बिजनेस किया है, क्योंकि इस फिल्म का बजट 250 करोड़ के करीब है। ये फिल्म भी हिंदी में फ्लॉप की कैटेगरी में आएगी। इसी तरह कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन जिससे दर्शकों को बहुत उम्मीद थी, लेकिन अच्छी फिल्म होने के बावजूद भी वो फ्लॉप की श्रेणी में आएगी। अगर ब्लॉकबस्टर फिल्म की बात करें 2024 में अब तक कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई है।