जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इस हत्या को लेकर गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें उसने लिखा कि आज सुखदेव गोगामेड़ी की जो हत्या हुई है। उसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं।
मारने की वजह बताई और धमकी भी बताई
गैंगस्ट रोहित गोदारा ने आगे लिखा कि सुखदेव गोगामेड़ी हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर उनका सहयोग करता था। रही बात रही हमारे दुश्मनों की वह अपने घर की चौखट पर अर्थी तैयार रखें। जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी।
इसके साथ ही रोहित ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथियों के नाम को टैग किया। उसने काला जठेरी, काला राणा, नरेश सेठी, गोगी मान, सचिन थापन के नामों को टैग किया।
हमलावरों ने घर में घुसकर मारी गोलियां
आपको बता दें कि दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदीप सिंह गोगामेड़ी की गोलियां मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उनके घर में घुसकर गोलियां मारी हैं। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कार लूटने की कोशिश की
गोगामेड़ी की हत्या करने के बाद हमलावर वहां से भागने के लिए उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड पर गोलियां चलाई। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड वहां से भाग गए। इसके बाद हमलावरों ने रास्ते में एक कार लूटने की कोशिश की। पर जब कार नहीं रुकी तो हमलावर स्कूटर पर फरार हो गए।
जानें कौन है रोहित गोदारा
रोहित गोदारा बीकानेर का रहने वाला है और इस पर साल 2010 के बाद से 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का रोहित 5 से 13 करोड़ रुपए की फिरौती मांगता है।