दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी और राउज एवेन्यू कोर्ट के रिमांड के फैसले को चुनौती दी है। वहीं केजरीवाल की पत्नि सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की उन्होंने कहा कि So Called शराब घोटाले का पैसा कहां है इसका खुलासा कल(28 मार्च) कोर्ट में अरविंद केजरीवाल कोर्ट में केरेंगे और उसका सबूत भी देंगे।
उन्होंने कहा छापे में एक भी पैसा नहीं मिला है। उन्होंने अपने पति की लंबी आयु सेहत की कामना की। वहीं जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अदालत में मामले पर सुनवाई शुरू हो चुकी है। केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू पेश हुए।
ASG राजू ने कहा कि हम डिटेल में जवाब फाइल करना चाहते हैं। मुख्य केस में हमें 3 हफ्ते दिए गए थे। इस मामले में भी हमें अपना जवाब दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह देर करने के हथकंडे हैं। हम हाईकोर्ट से अपील करते हैं कि इस पर अभी फैसला किया जाए। आप इसे स्वीकार करें या फिर मना कर दें।
AAP नेताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद दिल्ली विधानसभा स्थगित कर दी
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी समेत कई नेताओं की ओर से सदन के वेल के अंदर विरोध शुरू करने के बाद दिल्ली विधानसभा 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।