Kangana Ranaut praised the women of Himachal, called Preity Zinta-Yami Gautam better : अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया स्टोरीज पर हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की सराहना करते हुए एक पोस्ट की है। उन्होंने खुद को कड़ी मेहनत करने वाली महिला बताया और साथ ही प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा रांता जैसी हिमाचल की अपनी साथी अभिनेत्रियों की भी तारीफ की। कंगना ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा रांता के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की।
निश्चित रूप से प्रचार की जरूरत
कंगना ने लिखा, ''पीपलऑफहिमाचल, जब मैं हिमाचल जाती हूं और देखती हूं कि हमारी महिलाएं हमारे बराबर या हमसे बेहतर दिखने वाली हैं, खेतों में अधिक परिश्रम करती हैं, मेहनत कर गुजारा करती हैं। मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित रूप से प्रचार की जरूरत है।''
हिमाचल में क्रिसमस भी मनाया
कंगना द्वारा लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित यह राजनीतिक ड्रामा पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सीबीएफसी से मंजूरी ना मिलने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। हाल ही में कंगना ने हिमाचल में अपने घर पर क्रिसमस भी मनाया।
'गाजर का हलवा' की तस्वीर साझा
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने जश्न की एक झलक साझा की और बताया कि उन्होंने इस त्यौहार को 'गाजर का हलवा' बनाकर मनाने का फैसला किया। तस्वीरों में वह अपने घर पर आरामदेह सोफे पर बैठकर मिठाई का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।
फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी
उन्होंने लिखा, "सभी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं, आप सब कैसे मना रहे हैं? मैंने अपने लिए गाजर का हलवा बनाया है।" काम की बात करें तो कंगना रनौत अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। अब यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना रनौत द्वारा अभिनीत फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में है। यह फिल्म उस समय की कहानी है, जब 1975 से 1977 तक 21 महीनों के लिए भारत में आपातकाल लगाया गया था।
17 जनवरी 2025 को रिलीज
फिल्म इमरजेंसी में कंगना के अलावा, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। श्रेयस जहां अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे, वहीं अनुपम खेर आगामी फिल्म में जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाएंगे। गौरतलब है कि यह फिल्म अब 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।