Kangana Ranaut called Indira a product of nepotism : कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी फाइनली 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। कंगना इसके प्रमोशनल इंटरव्यूज दे रही हैं। कंगना इंडस्ट्री में नेपोटिजम के खिलाफ बोलती रही हैं। मूवी में उन्होंने इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। कंगना ने इंटरव्यू में कहा कि इंदिरा गांधी नेपोटिजम का प्रोडक्ट थीं। इसके बाद भी उन्होंने इंदिरा गांधी का रोल निभाया क्योंकि कंगना एक आर्टिस्ट हैं।
प्रियंका गांधी को न्यौता
कंगना इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के रोल में हैं। रीसेंटली उन्होंने प्रियंका गांधी को फिल्म देखने का न्यौता दिया साथ ही कहा था कि उन्हें डिग्निटी के साथ दिखाया गया है। कंगना ने बताया कि नेपोटिजम के खिलाफ होकर भी उन्होंने इंदिरा गांधी का रोल क्यों किया।
बताया, क्यों किया रोल
कंगना बोलीं, 'साफतौर पर इंदिरा गांधी नेपोटिजम का प्रोडक्ट थीं। लेकिन होता क्या है कि जब मैं कुछ लोगों से मिलती हूं जैसे कि अपनी फिल्म इंडस्ट्री में, जिन्हें मैं नहीं पसंद करती या जिनके जैसी नहीं बनना चाहती, तो भी मैं किरदार को गंभीरता से निभाऊंगी क्योंकि आर्टिस्ट कोई भेदभाव नहीं कर सकता।'
प्रिविलेज्ड थीं इंदिरा
कंगना बोलीं, 'मैं भले ही ऐसी पार्टी से हूं जो कि जनता की है जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है लेकिन फिर भी जो इंसान प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड से है उसके लिए संवेदनशीलता रख सकती हूं। वह तीन टाइम प्राइम मिनिस्टर रहीं और पंडित जवाहर लाल नेहरू की बेटी थीं। वह सेक्रेटरी बनीं और सारे बेस्ट मंत्रालय मिले, इससे ज्यादा प्रिविलेज आप क्या मांग सकते हैं? हां वह प्रिविलेज्ड हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं उन्हें सेंसिटिव तरीके से नहीं दिखा सकती।'