ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद भूस्खलन (लैंडस्लाइड) हुआ है। जिसके कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है। यह लैंडस्लाइड रामबन क्षेत्र में हुआ। फिलहाल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें हैं। एनएचएआई की टीम और प्रशासन हाईवे से मलबा हटाने में जुटा है।
यात्रियों के लिए NH-44 बंद
जानकारी के अनुसार, भूस्खलन के कारण जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए दोनो तरफ से बंद कर दिया गया है। साथ ही जम्मू और कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार सुबह यात्रा संबंधी सलाह जारी की। यात्रियों को मौसम में सुधार होने और सड़क साफ होने तक NH-44 पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
इसके साथ ही जो लोग जम्मू से श्रीनगर की ओर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो वे मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।