जालंधर के बल्टन पार्क में थाना 1 की पुलिस ने रेड की। बीते दिन अवैध रूप से बनी कई दुकानों के खिलाफ प्रशासन के पास शिकायत पहुंची थी। जिसके बाद आज पुलिस ने पार्क में 20 लाइसेंसी दुकानों से अधिक बनी दुकानों पर रेड की। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से शहर के सिर्फ 20 पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस जारी किया गया था। मगर बर्ल्टन पार्क में 100 से ज्यादा दुकानों खोली गई।
बर्ल्टन पार्क में 100 दुकानें बनी, लाइसेंसी सिर्फ 20
इस दौरान पुलिस ने रेड के दौरान कई दुकानों के लाईसेंस चैक किए। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि बिना प्रशासन की इजाज़त से बल्टन पार्क में 100 से अधिक दुकानें खुलने की सूचना मिली थी। जिसको लेकर आज दबिश दी गई है। दुकानों को 20 ब्लॉक के हिसाब से बनाया गया। हर ब्लॉक में करीब पांच दुकानें रखी गई।
रेड के दौरान दुकानदारों में हड़कंप
पुलिस ने बताया कि बिना लाईसेंस के दुकानें खोलकर बैठे पटाखा व्यापारियों पर कारवाई की है। थाना एक के प्रभारी हरिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ वहां रेड करके कुछ दुकानदारों को राउंडअप किया गया है। वहीं पुलिस की इस कारवाई पर पटाखा दुकानदारों ने मकसूदा रोड बंद कर दिया है।