कबड्डी जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल नकोदर में एक कबड्डी खिलाड़ी ने बीती रात घर में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है। सन्नी लाली निवासी मोहल्ला शेरपुर नकोदर का रहने वाला था।
2 साल पहले हुई थी शादी
मृतक के पिता हरदेव सिंह उर्फ लाली ने बताया कि उसका बड़ा बेटा सन्नी मेहनत मजदूरी करने के साथ-साथ कबड्डी भी खेलता था, उसकी शादी 2 साल पहले सिम्मी के साथ हुई थी। शादी के बाद सन्नी और सिम्मी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। 28 सितंबर को पत्नी सिम्मी झगड़ा कर अपने घर चली गई। लेकिन इसके बावजूद फिर भी दोनों फोन पर झगड़ते रहते थे।
पंखे से फंदा लगाकर दी अपनी जान
बीती रात जब सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए तो सिम्मी शाम से लगातार सन्नी को फोन कर रही थी। जब सन्नी ने उसका फोन नहीं उठाया तो रात करीब एक बजे सिम्मी ने सन्नी की बहन मनप्रीत कौर के फोन पर बताया कि तुम्हारा भाई सन्नी मेरा फोन नहीं उठा रहा है। जिसके बाद मनप्रीत ने उठकर कमरे में देखा तो सन्नी पंखे से लटका हुआ था।
परिजनों ने लगाए पत्नी पर आरोप
जब उसे नीचे उतारा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों का कहना है कि सन्नी ने अपनी पत्नी सिम्मी की वजह से जान दे दी। वहीं पुलिस ने सन्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक के पिता के बयान पर थाना सिटी नकोदर में सिम्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।