जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू, विधायक शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए है। दिल्ली में आज शाम 4 बजे दोनों ने पार्टी ज्वाइन की। वहीं इस मौके सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब की सियासत में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है।
यह खबर ऐसे समय सामने आ रही है जब एक तरफ पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेताओं के अलग होने की भी खबरें आ रही हैं। दोनों नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं और शाम 4 बजे बीजेपी कार्यालय में बीजेपी में शामिल हो सकते।
इस मौके पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे उन्होंने दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी के बारे में बात कही। केजरीवाल को पता है की कहा से पैसा निकाला जाता है। केजरीवाल का वो सारा पैसा यहां आया हुआ है। केजरीवाल का असली चहरा सभी के सामने आएगा।
सुनील जाखड़ ने कहा केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया तभी भगवंत मान ने जश्न मनाया था। भगवंत मान को इतनी खुशी अपने बेटे के आने की नहीं है जितनी केजरीवाल की गिरफ्तारी पर है।
रिंकू ने कहा- सरकार ने मेरे ऊपर हाथ नहीं रखा
सुशील कुमार रिंकू ने कहा भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का एक ही मकसद है की जैसा विकास हो रहा है वो सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मेरे ऊपर हाथ नहीं रखा। नरेंद्र मोदी का वर्किंग सटाइल मुझे काफी प्रभावित हुआ। जालंधर के विकास और तरक्की के लिए मैंने ये फैसला लिया है।
उन्होंने कहा मैंने जालंधर में रहते हुए आप के साथ दो साल काम किया। हर मुद्दे को हल करने की कोशिश की गई। मगर आप सरकार ने मुझे ऐसा नहीं करने दिया।
उन्होंने कहा कि आदमपुर एयरपोर्ट को शुरू करवाने के लिए मैं उड्डयन मंत्री से मिला और आदमपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन करवाया। रेलवे मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव से जालंधर के लिए वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज लिया गया। वहीं उन्होंने जालंधर के विकास कार्यों के बारे में बात की। उन्होंने कहा मुझे कोई सत्ता का लालच नहीं है।
कंबोज ने कहा- 20-25 करोड़ मिल रहे
वहीं आप विधायक गोल्डी कंबोज ने आरोप लगाया है कि बीजेपी आप विधायकों को पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिए उकसा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे विधायकों को अपने साथ मिलाने के लिए करोड़ों रुपये की पर्याप्त रकम (20-25) देकर हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रही है।