जालंधर के विधिपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास हुए दो लुटेरों के डबल मर्डर केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में नामजद तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं जानकारी देते एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया 27 मई विधिपुर फाटक के पास एक युवक का शव मिला था।
एसएसपी गुप्ता ने बताया कि मर्डर किए गए दोनों युवकों ने डिलीवरी बॉयज के साथ लूट की थी। जिसके बाद उन्होंने अपने वॉट्सऐप ग्रुप में आरोपियों ने अपने साथियों को एक मैसेज डाला और बताया कि हमारे एक साथी के साथ लूट हो गई। इसी से गुस्साए आरोपियों ने हत्या की। इसके साथ है कि युवक गंभीर रूप से घायल पाया गया था। जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई थी।
CCTV और ह्यूमन रिसोर्सेज की मदद से आरोपी किए ट्रेस
एसएसपी ने बताया कि थाना मकसूदा की पुलिस और सीआईए स्टाफ की टीमों ने मिलकर मामले की जांच करनी शुरू कर दी।जिस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और ह्यूमन रिसोर्सेज की मदद से मामले को ट्रेस किया। जिसमें 26 की रात को जोमैटो डिलीवरी बॉय से लुटेरों ने मोबाइल लूटा था। इसके बाद सभी जोमेटो डिलीवरी बॉयस ने लुटेरे को ढूंढना शुरू कर दिया था।
वॉट्सऐप ग्रुप में डाला था मैसेज
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपने वॉट्सऐप ग्रुप में एक मैसेज डाला और बताया कि हमारे एक साथी के साथ लूट हो गई। जिसके बाद वह सारे इकट्ठे हो गए थे। लुटेरे उन्हें मकसूदा चौक के पास मिले। आरोपी लुटेरों का पीछा करते हुए विधीपुर फाटक के पास पहुंचे और वहां ले जाकर सभी ने मिलकर इट्टे-पत्थरों से तीनों लुटेरों की हत्या कर दी।
ईंटों से किए थे वार, आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों ने हत्या रोड साइड पर पड़ी ईंटों से वार कर की थी। जो कि पुलिस ने केस एविडेंस के तौर पर अपने कब्जे में ले ली है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजीत नगर के रहे वाले पुनीत, बस्ती गुजा, दिलबाग नगर के रहने वाले रोहित कुमार उर्फ काई, भार्गव कैंप के रहने वाले मगनदीप और शुभम सत्यवान उर्फ नेपाली निवासी न्यू दशमेश नगर के रूप में हुई है।
साथ ही एसएसपी ने बताया कि जो एक्टिवा पुलिस को क्राइम सीन से बरामद हुई थी, उक्त एक्टिवा मर्डर किए गए लुटेरों ने गुलाब देवी रोड के पास से लूटी थी। फरार चल रहे तीन आरोपियों की फिलहाल तलाश जारी है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।