जालंधर के फिल्लौर के गन्ना गांव में दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले और तेजधार हथियारों से हमला किया गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। विवाद युवक की ओर से करवाई गई कोर्ट मैरिज को लेकर हुआ था, जिसको लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए।
दरअसल, मामले ये है कि पड़ोस में (जिन पर हमला हुआ) सचिन ने बताया कि एक लड़के ने लड़की से कोर्ट मैरिज करवाई थी। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर गाली देकर जान से मारने की धमकी दी थी। सचिन ने बताया कि हमारा इन से कोई लेना देना नहीं है।
भाई को घेरकर किया हमला
सचिन का कहना है कि देर रात युवकों ने उसके छोटे भाई को घेरकर उस पर हमला किया और घर पर तोड़फोड़ की। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए है। सचिन ने कहा कि उसके घर पर छोटी बेटी है। पिता बीमार रहते है। सचिन ने कहा कि हमारा पड़ोसियों से कोई लेना देना नहीं है।
लड़की से हमारा कोई लेना-देना नहीं
घटना की शिकायत दोनों पक्षों की ओर से थाना फिल्लौर की पुलिस को दे दी गई है। सचिन ने कहा कि गांव के सरपंच को भी इनके घर पर भेजा गया है। हमारा लड़की के साथ कोई लेना देना नहीं है। बदमाशों ने दरवाजे, खिड़कियां और अन्य घरेलू सामान तोड़ दिया। जिसको लेकर वह हमसे झगड़ा कर रहे है। सचिन ने कहा कि इस मामले में हमारे परिवार का इस परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। यह परिवार हमें धमकी दे रहा है और हम पर हमला कर रहा है।
दूसरे पक्ष ने लगाया लड़की से मारपीट का आरोप
वहीं, दूसरे पक्ष के मंजीत ने कहा कि जिस लड़की से मेरे बेटे ने कोर्ट मैरिज की है, वह इस परिवार की दूर की रिश्तेदारी में है। मंजित ने इस मामले को लेकर सचिन के परिवार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले को लेकर थाना फिल्लौर जसविंदर सिंह ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।