जालंधर पुलिस ने 18 सेवा केंद्रों में चोरी करने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 11 प्रिंटर, चार एलईडी, तीन कलर प्रिंटर, एक स्कैनर, 19 डेस्कटॉप, तीन कीबोर्ड, एक पंप, एक टूल किट और अन्य सामान बरामद किया है। जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने खुद इसकी जानकारी दी है।
मिलकर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम
उन्होंने बताया कि सुरागों के आधार पर पता चला है कि चोरी की वारदात को अमित मरवाहा ने अंजाम दिया है। मरवाहा चोरी का यह सामान ईश्वर दत्त को बेच देता था जो शहर में दुकान चलाता है। इंद्रेश मक्कड़ इन दोनों की मदद की थी। तीनों अपराधियों को कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ लिया है और जांच के दौरान पता चला कि इन तीनों ने जिले के 18 सेवा केंद्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
इन जगहों पर की थी चोरियां
पुलिस ने बताया कि इन चोरियों में गुरु अमरदास कॉलोनी (22 नवंबर 2023) स्थित सेवा केंद्र, अलावलपुर (30 नवंबर 2023), करतारपुर (8 दिसंबर 2023), ढिलवां और लद्देवाली (16 दिसंबर 2023), जमशेर खास, जंडियाला और नूरमहल (19 दिसंबर, 2023), बड़ा पिंड गोरायां (21 दिसंबर, 2023), शाहकोट, नकोदर और खुर्रमपुर (18 दिसंबर, 2023), भोगपुर (17 दिसंबर, 2023), परमिंदर अस्पताल के सामने (दिसंबर 2023), आदमपुर (दिसंबर) 30, 2023), वरियाणा (1 जनवरी, 2024), जंडू सिंघा और खुरला किंगरा शामिल हैं।