जालंधर डाकघर के पास नशे में धुत्त पुलिस वाले के कारण हंगामा हुआ। लोगों ने उसकी वीडियो बनाई। वर्दीधारी पुलिस वाले से कुर्सी पर बैठा भी नहीं जा रहा था और वह बाद में साथ बड़े बेंच पर बेसुध होकर गिर गया।
पुलिस मुलाजिम से कुछ बोला नहीं जा रहा था। उसका एक साथी मौके से भाग गया। लोगों ने उसे पानी पिलाया और पुलिस को सूचित किया। मुलाजिम का नाम राहुल है और वह अमृतसर का रहने वाला है।
साथी हुआ मौके से फरार
होश में आने के बाद पुलिसकर्मी ने कहा कि उसकी हालत ठीक नहीं है। उसने दवा की पांच गोलियां खाईँ थी। उसने करीब अढाई महीने बाद ये दवा खाई है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि जिस दवा का पुलिस वाला जिक्र कर रहा उस गोली का आधा खाकर आदमी की हालत खराब हो जाती है। उसने तो फिर पांच गोलियां खाई थीं। मौका पाकर पुलिस वाले का साथी मौके से फरार हो गया। लोगों ने उसकी भी वीडियो बनाई।