आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत काफी नाजुक हो गई है। उनकी ज्यादातर नसें ब्लॉक हो चुकी हैं और डॉक्टरों को ड्रिप लगाने में परेशानी आ रही है। डल्लेवाल ने मेडिकल सहायता लेना भी छोड़ दिया है, जिस वजह से डॉक्टर उनकी सेहत को लेकर चिंतित है।
ड्रिप लगाने के लिए नहीं मिल रही नसें
डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल की सेहत दिन ब दिन गंभीर होती जा रही है। क्योंकि उन्होंने मेडिकल सहायता लेना भी बंद कर दिया और ड्रिप लगाने में भी हमें काफी परेशानी देखने को मिल रही है। उनके शरीर में ज्यादातर नसें ब्लॉक हो चुकी हैं। जिस वजह से उनके पैरों से ड्रिप लगाने की कोशिश की जा रही है।
13 मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं डल्लेवाल
आपको बता दें कि जगजीत सिंह डल्लेवाल फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। किसानों की इसी हफ्ते 14 फरवरी यानी शुक्रवार को केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग होने जा रही है। इससे पहले किसान आंदोलन तेज करने के मूड में हैं। किसानों ने आंदोलन से पहले 3 बड़ी महापंचायत कर शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा।