खबरिस्तान नेटवर्क: जैकलीन फर्नांडीज के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की मां किम फर्नांडिज का निधन हो गया है। उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा था। कुछ दिनों पहले ही उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनका हाल-चाल पूछने अस्पताल में पहुंचे थे हालांकि उनकी मां की मौत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। जैकलीन अपनी मां के काफी करीब थी और उनके निधन से एक्ट्रेस को गहरा सदमा भी लगा है।
पड़ा था दिल का दौरा
सुत्रों के अनुसार, एक्ट्रेस की मां को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें आईसीयू में दाखिल करवाया गया था। 24 मार्च को उन्हें भर्ती करवाया गया था। इस बात की खबर जैसे ही एक्ट्रेस की मिली वह अपनी मां के पास आ गई। एक्ट्रेस कई बार अस्पताल में जाती हुई भी नजर आती थी।
नहीं किया आईपीएल में परफॉर्म
जैकलीन 26 मार्च को गुवाहाटी में आईपीएल सेरेमनी में भी परफॉर्म करने वाली थी। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में होना था लेकिन अपनी मां का ध्यान रखने के लिए उन्होंने आईपीएल में परफॉर्मेंस देने से मना कर दिया और मुंबई में वापिस आ गई।
हालत में हो रहा था सुधार
हालांकि उस दौरान यह कहा गया था कि एक्ट्रेस की मां अभी भी आईसीयू में हैं और ठीक हो रही हैं। परिवार के लोग डॉक्टरों से आगे की हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जैकलीन ने भी अपनी मां के पास रहने का फैसला किया था और आईपीएल सेरेमनी में परफॉर्म करने से मना कर दिया था।
प्राइवेट तरह से किया जाएगा अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मां का संस्कार प्राइवेट तरीके से होगा। इसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होंगे। फिलहाल इसकी जानकारी जैकलीन या उनकी टीम ने नहीं दी है। अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी नहीं हुआ है।