हरियाणा के जिला सिरसा में कल(गुरुवार) तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इसके गृह विभाग ने आदेश जारी कि है। आज शाम 5 बजे से कल रात 12 बजे तक बंद रहेगी। सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किए है। जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और बल्क SMS सेवाओं पर रोक लगाई गई है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से डेरा जगमालवाली प्रमुख संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब का निधन हुआ था। वहीं गुरुगद्दी को लेकर विवाद चल रहा है। डेरा जगमालवाली में संत बहादुर चंद वकील साहब का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद विवाद शुरू हुआ था। जब उनका पार्थिव शरीर डेरे में पहुंचा था तो गोली चल गई थी।
क्यों बंद किया गया इंटरनेट?
सिरसा में कालांवाली डेरे में गद्दी के विवाद के चलते एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है और कल तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
हरियाणा के सिरसा में जगमालवाली डेरा के प्रमुख संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब को डेरे के अंदर बिश्नोई रीति-रिवाज के अनुसार मिट्टी दी गई। अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से अनुयायी आए हुए थे