International match not held even after more than three years, 11 matches in Gujarat in 2 years : राजस्थान के जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिछले तीन वर्ष से ज्यादा समय के बाद भी कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ है। जयपुर को भी वर्ल्ड कप का मैच नहीं मिला था लेकिन वहां द्विपक्षीय सीरीज का भी कोई मैच नहीं हुआ। ऐसे में यही कहा जाएगा कि बीसीसीआई का यह सौतेला बर्ताव है। राजस्थान से बीसीसीआई में लॉबिंग करने वाला कोई नहीं है। इस वजह से यहाँ मैच भी नहीं हो रहे। जयपुर की अनदेखी हुई है। इसके बारे में बीसीसीआई को ही पता है लेकिन यह सरासर अन्याय है क्योंकि फैक्ट कभी झूठ नहीं बोलते।
सीरीज के मैच आयोजित, सूखा समाप्त
भारत के जिन स्टेडियमों में इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ, उनमें नागपुर और कटक का नाम था, जहाँ 5 साल से मुकाबला नहीं हुआ लेकिन दोनों जगह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के मैच आयोजित हो गए और यह सूखा समाप्त हो गया। बीसीसीआई ने इस बार यहाँ ध्यान दिया। कई राज्य ऐसे हैं, जिनके दो-दो शहरों में मुकाबले हुए हैं। राजकोट और अहमदाबाद ताजा उदाहरण हैं। मुंबई और पुणे भी हैं। इसके अलावा इंदौर और ग्वालियर भी उन उदाहरणों में आते हैं।
चाहे इंटरनेशनल गेम्स हों या आईपीएल
राजस्थान को इंटरनेशनल मैच नहीं दिया गया, उल्टा आईपीएल से भी दो मैच काटकर असम के गुवाहाटी को दे दिए गए। इस राज्य के फैन्स आईपीएल से ही उम्मीद लगाकर बैठते हैं कि उसमें मैच देखने को मिलेंगे लेकिन उन मैचों को भी असम भेज दिया जाता है। साउथ लॉबी बीसीसीआई में काफी मजबूत है, इस वजह से वहां बराबर मुकाबले होते हैं। चाहे इंटरनेशनल गेम्स हों या आईपीएल हो। उन राज्यों से कोई मैच नहीं जाता।
गुजरात में 2 साल में 11 इंटरनेशनल गेम
जयपुर में अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला नवम्बर 2021 में खेला गया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह एक टी20 मैच था। इसके बाद ई द्विपक्षीय सीरीज चली है लेकिन बीसीसीआई में बैठे पदाधिकारियों इस तरफ नज़र डालने का प्रयास ही नहीं कर रहे। हाल ही में जिन राज्यों में मैच हुए हैं, उनकी लिस्ट देखने पर हर कोई मानेगा कि राजस्थान के साथ बीसीसीआई ने नाइंसाफी की है। गुजरात के अहमदाबाद और राजकोट में ही महज 2 साल में 11 इंटरनेशनल गेम हो चुके हैं।
होते रहे नियमित इंटरनेशनल मुकाबले
धर्मशाला- हिमाचल प्रदेश
मोहाली- पंजाब
दिल्ली
लखनऊ- उत्तर प्रदेश
कानपुर- उत्तर प्रदेश
कोलकाता- पश्चिम बंगाल
गुवाहाटी- असम
कटक- ओडिशा
ग्वालियर- मध्य प्रदेश
इंदौर- मध्य प्रदेश
अहमदाबाद- गुजरात
राजकोट-गुजरात
हैदराबाद- तेलंगाना
विशाखापट्टनम- आन्ध्र प्रदेश
चेन्नई- तमिलनाडु
बेंगलुरु- कर्नाटक
तिरुवनंतपुरम- केरल
मुंबई- महाराष्ट्र
नागपुर- महाराष्ट्र
पुणे- महाराष्ट्र
रांची- झारखण्ड
रायपुर- छत्तीसगढ़