ख़बरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में कोशिश चैरिटेबल सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे कोशिश फ्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सोसायटी के सदस्यों ने मिलकर ध्वजारोहन किया और राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर सफेद रंग के कपड़े पहनकर आए बच्चों के हाथों में तिरंगे पकड़े हुए थे।
बता दें कि कोशिश चैरिटेबल सोसायटी की ओर से जरूरतमंद बच्चों के फ्री स्कूली शिक्षा दिलाई जा रही है। सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे स्कूलो में बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टीवीटिज में भी पार्टीसिपेट करवाया जाता है।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मौके पर डॉ. आशुतोष गुप्ता, जीपी जिंदल, डा. मुकेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, हरीश गुलाटी, नरेश जोहरी, कमल अग्रवाल, नवजीवन शर्मा, नवीन शर्मा, एडवोकेट विकास गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और सतीश गुप्ता मौजूद रहे। सोसायटी के सदस्यों ने सभी देशवासियों के स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।