देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस(सीएनजी) के रेट में बढ़ोतरी हुई है। ये कीमतें आज यानी शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। इससे आम लोगों की जेब के ऊपर दबाव बढ़ने वाला है। कीमतों में बढ़ोतरी का असर दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर और रेवाड़ी पर पड़ेगा।
1 रुपए की हुई बढ़ोतरी
आपको बता दें कि दिल्ली में सीएनजी की कीमत जो अब तक 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम थी, आज से 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी के दाम 5 रुपये बढ़ जाएंगे। सीएनजी की कीमतों में यह बढ़ोतरी आईजीएल की ओर से की जा रही है।
इसके अलावा रेवाडी में सीएनजी भी 20 रुपये महंगी हो गई है। रेवाड़ी की बात करें तो यहां सीएनजी की कीमत आज सुबह 78.70 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलो हो जाएगी। हालांकि करनाल और कैथल में सीएनजी के दाम नहीं बढ़े हैं। मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में सीएनजी की कीमत भी 79.08 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 80.08 रुपये प्रति किलोग्राम होने जा रही है।
इन शहरों में भी बढ़े सीएनजी के दाम
बाकी शहरों की बातें करें तो आज से हरियाणा के रेवाड़ी, उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर व शामली और राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में भी सीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई हैं। रेवाड़ी में सीएनजी की कीमतें अब 78.70 रुपये किलो से बढ़कर 79.70 रुपये किलो हो गई हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में भाव 79.08 रुपये से बढ़कर 80.08 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं। जबकि राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में अब सीएनजी की बिक्री 81.94 रुपये प्रति किलो की जगह 82.94 रुपये प्रति किलो की दर से होगी।