पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग 1 जून को होनी है। वहीं अगर आपने पोलिंग बूथ की जानकारी लेनी है कि उनके बूथ पर कितने लोग वोट देने के लिए लाइन में खड़े हैं। तो बस वोटर क्यू इनफॉर्मेशन सिस्टम आपका साथ देने वाला है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस सिस्मट की शुरुआत की है। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु अग्रवाल की ओर से भी दिव्यांग और 85 साल से ऊपर के वोटर्स को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे है और वोट डालने की अपील कर रहे है।
जालंधर डीसी की ओर से भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र
जालंधर जिला प्रशासन की तरफ से पर्सनज़ विद डिसएबिलटीज़ (पीडब्ल्यूडी) और 85 साल से ज्यादा आयु के वोटर्स को जिला चुनाव अधिकारी के हस्ताक्षर वाला निमंत्रण पत्र भेज कर 1 जून को वोट डालने की अपील की जा रही है। वहीं डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले के 10234 दिव्यांग वोटरों और 85 साल से अधिक आयु के 14224 वोटरों को बीएलओज के द्वारा निमंत्रण पत्र दिए जा रहे है।
निमंत्रण पत्र में दी गई ये जानकारी
इस निंमत्रण पत्र में ज़िला प्रशासन द्वारा पीडब्ल्यूडी और बुज़ुर्ग वोटरों की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा इन वोटरों के लिए तैयार ‘सक्षम’ और ‘वोटर हेल्प लाईन’ मोबाइल एप के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें डाउनलोड कर ऐसे वोटर चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग और सीनियर सिटिजन वोटरों के लिए दी जा रही सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
होम वोटिंग की सुविधा मिल रही
उन्होंने आगे बताया कि चुनाव आयोग के आदेशों अनुसार ज़िला प्रशासन द्वारा दिव्यांग और बुज़ुर्ग वोटरों को होम वोटिंग की सुविधा के अलावा पोलिंग बूथों और व्हील चेयर, रैंप, आने- जाने के लिए यातायात की मुफ़्त सुविधा, कतार रहित वोटिंग जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी, ताकि उनको वोट डालने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके इलावा वोटर किसी भी तरह की जानकारी, सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 1950 भी डायल कर सकते है।
वोटर्स को मोबाइल नंबर पर टाइप करना होगा मैसेज
बता दें कि यह सिस्टम एनआईसी पंजाब और मेटा के सहयोग से बनाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिबिन सी ने बताया कि क्यू इंफॉर्मेशन सिस्टम का यूज करने के लिए वोटर्स को एक नंबर 7447447217 पर 'वोट' टाइप कर एक मैसेज भेजना होगा। जिसके बाद एक लिंक प्राप्त होगा जिस पर क्लिक करने के बाद 2 ऑप्शन- (1) लोकेशन वाइज (2) बूथ वाइज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
ऑप्शन- 1 चुनने के बाद ये करना होगा
फिर लोकेशन वाइज ऑप्शन का चयन करने के बाद वोटर को अपना स्थान शेयर करना होगा। जिसके बाद वोटर के घर के पास पोलिंग बूथ की लिस्ट मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी। आगे बूथ नंबर लिखना होगा और तुरंत मोबाइल स्क्रीन पर जानकारी मिल जाएगी। बूथ पर कितने मतदाता वोट देने के लिए कतार में खड़े हैं।
ऑप्शन- 2 चुनने के बाद ये करना होगा
सिबिन सी ने आगे कहा कि अगर पोलिंग बूथ के हिसाब से दूसरा ऑप्शन चुनता है तो उसे पंजाब राज्य का चयन करने के बाद अपना जिला चुनना होगा और उस जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र स्क्रीन पर आ जाएंगे।