जालंधर में एक सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे एक 16 साल की लड़की को बाइक सवार बदमाश सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं। वहीं, लुटेरे के पिछे एक व्यक्ति पिछा करता हुए दिख रहा है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
बता दे कि लक्ष्मी का लुटेरों द्वारा वारदात करने का वीडियो शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लूट के बाद आरोपियों का परिवार द्वारा पीछा भी किया गया, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। बता दें कि ये घटना दोपहर 1.30 बजे की है। पुलिस ने इस लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक पर सवार होकर आए थे तीन लुटेरे
लक्ष्मी (16) मूल रूप से उत्तर प्रदेश गोंडा की रहने वाली है। जो अपने परिवार के साथ जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन में रहती है। बीते दिन वह घर लौट रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरे आए और उन्होंने लक्ष्मी से मोबाइल छीनने को कोशिश की। आरोपियों में एक युवक सरदार था और पीछे बैठे युवकों ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था।
आरोपियों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की तो पीड़िता ने अपना फोन नहीं छोड़ा। इस दौरान आरोपियों ने लक्ष्मी को साथ में घसीटना शुरू कर दिया। लुटेरे लक्ष्मी को करीब 300 मीटर तक ले गए। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने लुटेरों का पीछा शुरू किया । इस घटना में लक्ष्मी के कपड़े तक फट गए। पीड़िता की इतनी कोशिशों के बाद भी लुटेरे फोन लूट कर फरार हो गए। अब मामले की जांच थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस कर रही है।