खबरिस्तान नेटवर्क: पूरे देश में लाखों बच्चे सीबीएसई बोर्ड के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर नतीजों को लेकर एक पोस्ट काफी वायरल भी हो रही है। इस पोस्ट में लोगों ने दावा किया है कि सीबीएसई 10वीं का परिणाम 10 मई को घोषित किया जाएगा। वहीं सीबीएसई के द्वारा इस दावे को खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि यह नोटिस फर्जी है जिसमें यह बताया गया है कि कक्षा 10 के परिणाम 6 मई को घोषित होंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फेक लेटर
सीबीएसई ने एक नोटिस में कहा है कि 2 मई 2025 को एक लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। यह लेटर फर्जी है। 2025 में घोषित होने वाले 10वीं/12वीं के परिणामों को लेकर अभी तक कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आमतौर पर सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम एक ही दिन घोषित करता है। ऐसे में बच्चों को यह सलाह भी दी जाती है कि वह नतीजों को लेकर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in एक बार नियमित तौर पर देखते रहें ताकि उन्हें किसी तरह की कोई फेक जानकारी न मिले।