ख़बरिस्तान नेटवर्क : आईपीएल प्लेऑफ का शेड्यूल जारी हो चुका है। आईपीएल का फाइनल मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में नहीं बल्कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मीटिंग के बाद यह फैसला लिया है। इसके साथ ही प्लेऑफ का भी शेड्यूल जारी किया गया है।
चंडीगढ़ में खेले जाएंगे 2 मैच
आईपीएल का पहला क्वालिफायर मैच 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि 30 मई को एलिमेनटर मैच भी इसी मैदान में खेला जाएगा। उसके बाद एक जून को अहदमाबाद में दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा। जिसके बाद फाइनल मैच भी यहीं खेला जाएगा।
गत विजेता चैंपियन के मैदान में खेला जाता है फाइनल
आपको बता दें कि आईपीएल का फाइनल मैच पिछले साल जीतने वाली टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाता है। क्योंकि पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब जीता था तो कोलकाता में फाइनल मैच रखा गया था। लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण इसे बदल दिया गया है।
17 मई से दोबारा शुरू हुई है लीग
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 17 मई से दोबारा लीग की शुरूआत हुई है। इसी वजह से बीसीसीआई ने भी इसके शेड्यूल में बदलाव किया है। पहले आईपीएल का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना था जो अब 3 जून को खेला जाएगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें 1 लाख 33 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। 2022 और 2023 में यह स्टेडियम आईपीएल के फाइनल मैच की मेजबानी कर चुका है। अब तीसरा मौका होगा जब यह स्टेडियम फाइनल की मेजबानी करेगा।
आईपीएल प्लेऑफ शेड्यूल
क्वालिफायर 1: 29 मई, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
एलिमिनेटर: 30 मई, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
क्वालिफायर 2: 1 जून, अहमदाबाद
फाइनल: 3 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद