Honda new commuter bike has come to create a stir in the market : होंडा की नई कम्यूटर बाइक इंडियन मार्केट में धमाल मचाने आ गई है। नई लिवो में ग्राहकों को डिजाइन अपडेट के साथ कई मॉडर्न फीचर्स भी मिलते हैं। बता दें कि नई होंडा लिवो की एक्स-शोरूम कीमत बेस ड्रम वेरिएंट के लिए 83,080 रुपये से शुरू होती है जबकि डिस्क वेरिएंट की कीमत 85,878 रुपये रखी गई है।
तीन कलर में मिलेगा बाइक
नई होंडा लिवो में ग्राहकों को 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें ऑरेंज स्ट्राइप्स के साथ पर्ल इग्नियस ब्लैक, ब्लू स्ट्राइप्स के साथ पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल साइरन ब्लू शामिल है। मार्केट में इस स्कूटर का मुकाबला हीरो पैशन, बजाज प्लेटिना 110 और टीवीएस स्टार सिटी जैसी 110cc कम्यूटर मोटरसाइकिल से होगा।
कुछ ऐसी है डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो नई लिवो में मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी अप्रोच है। वहीं, इसके टैंक कवर को कंट्रास्टिंग कलर में फिनिश किया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने फ्यूल टैंक, हेडलाइट और साइड बॉडी पैनल पर ग्राफिक्स भी शामिल किए हैं। नई होंडा लिवो में पिलियन ग्रैब रेल के साथ लंबी सिंगल-पीस सीट मिलती है।
धांसू फीचर्स से लैस है बाइक
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर 2025 होंडा लिवो में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो रियल-टाइम माइलेज, ईसीओ इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी (डीटीई), सर्विस ड्यू इंडिकेटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी कई जानकारियां दिखाता है।
इंजन में नहीं कोई बदलाव
पावरट्रेन के तौर पर स्कूटर में मौजूदा 109.51cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7,500 RPM पर 8.7bhp की अधिकतम पावर और 5,500 RPM पर 9.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।