पंजाब सरकार नशे के खात्मे के लिए आगे बढ़ रही है, वहीं पंजाब पुलिस भी नशे के खात्मे के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के मद्देनजर संगरूर जिले के गांव खिलरियां में सरपंच ने अपनी पंचायत के साथ मिलकर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्प लिया है।
बीड़ी, जर्दा, तंबाकू समेत Sting पर लग गई पाबंदी
गांव के युवा सरपंच ने गांव व ग्राम पंचायत के सहयोग से इन प्रस्तावों को अलग से पंजीकृत करवाया। ताकि इन प्रस्तावों का उल्लंघन करने वालों से प्राप्त धनराशि को सरकार व पंचायत के बीच बांटा जा सके। इस अबूसार अब गांव की दुकानों में किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ नहीं बेचा जाएगा। जैसे बीड़ी, जर्दा, तंबाकू, कूल लिप और साथ ही Sting पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।