ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में बुधवार को भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। 27 अगस्त बुधवार को संवत्सरी दिवस है, जिसके चलते पंजाब में रिज़र्व छुट्टी का सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है। सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में भी छुट्टी को शामिल किया गया है।

साल में 28 रिजर्व छुट्टियां
पंजाब सरकार की तरफ से 2025-26 के कैलेंडर में 28 छुट्टियां रिजर्व हैं। सरकार की नोटिफिकेशन के मुताबिक इन 28 छुट्टियों में से कर्मचारी सिर्फ 2 ही छुट्टियां ले सकते हैं। इसी छुट्टियों की लिस्ट में 27 अगस्त की छुट्टी शामिल हैं। हालांकि यह गज़टेड छुट्टी नहीं है।
स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे
रिजर्व छुट्टियों का स्कूल-कॉलेज से कोई लेना-देना नहीं होता। स्कूल-कॉलेज सामान्य दिनों की तरह ही खुले रहेंगे। यह छुट्टियां सिर्फ उन्हीं के लिए होती हैं जो पंजाब सरकार के अधीन काम कर रहे होते हैं।