रेलवे की तरफ से यात्रियों का सफर सुगम और आरामदायक हो उसके लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। ट्रेनों में काफी भीड़ के चलते वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है। होली से पहले जितनी भी ट्रेनें यूपी, बिहार व अन्य राज्यों में जा रही थी। चाहे व जनरल कोच वाली ट्रेनें थी या रिजवर्ड। सभी सीटें फुल होने के कारण यात्रियों को जनरल कोचों में खड़े होकर व नीचे बैठकर सफर करना पड़ रहा था। अब यूपी व विहार से प्रवासी वापिस आ रहे हैं तो भी ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है।
रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि वैसाखी तक इसी तरह से ट्रेनों में भीड़ और वेटिंग चलती रहेगी। नई ट्रेनें चलने से कुछ राहत तो जरुर मिली है। लेकिन अभी और चलाने की जरुरत भी है। क्योंकि लोग आकर बहस करते हैं। सीट न मिलने तो बिना टिकट के सफर करने से गुरेज भी नहीं करते हैं। रेलवे ने पिछले हफ्ते ही करोड़ों रुपए बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों से वसूला है।
12 ट्रेनों में 300 से 500 तक वेटिंग
रेलवे के जानकारों के अनुसार यूपी व बिहार से आने और जाने वाली 12 ट्रेनों मे लंबी वेटिंग चल रही है और काफी भीड हो रही है। वेटिंग 300 से लेकर 400 तक पहुंच चुकी है। फसल की कटाई का सीजन शुरु होने वाला है। इसलिए भी ट्रेनो में काफी भीड़ चल रही है। दिल्ली व नोयडा की तरफ रेलवे ट्रैक का काम भी हो रहा है। जिस कारण काफी ट्रेनें जालंधर पहुंचने वाली 8 घंटे के करीब पहुंच रही है। इससे भी फर्क पड़ रहा है।