संयुक्त मोर्चा किसान ने कल चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन करना है। इस विरोध प्रदर्शन से पहले पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है और लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। ताकि चंडीगढ़ में आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत परेशानियों का सामना न करना पड़े।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित
जीरकपुर बैरियर, फैदां बैरियर, सेक्टर 48/49 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 49/50, सेक्टर 50/51 (जेल रोड), सेक्टर 51/52 (मटौर बैरियर), सेक्टर 52/53 (कजहेड़ी चौक), सेक्टर 53/54 (फर्नीचर मार्केट), सेक्टर 54/55 (बधेरी बैरियर), सेक्टर 55/56 (पलसौरा बैरियर), नवां गांव बैरियर और मुल्लांपुर बैरियर भी शामिल हैं। इस दौरान आम जनता को किसी भी भीड़/असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।