कपूरथला के शहर फगवाड़ा में श्री कृष्णा गौशाला महलीगेट में दस गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि गौशाला में मौजूद कई और गौ माता गंभीर हालत में हैं। घटना की सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन नेता और पुलिस मौके पर पहुची। फिलहाल पुलिस टीम सीसीटीवी की जांच कर रही है और कारणों का पता लगाया जा रहा है। गायों को जहर दे कर मारे जाने की अशंका जाहिर की जा रही है।
हिन्दू संगठनों की तरफ से शहर बंद करने का आह्वाहन
इससे फगवाड़ा वासियों में भारी रोष है। इसके चलते हिंदू संगठनों ने आज से फगवाड़ा शहर की दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी इस आह्वान पर सहमति जताई है। इस घटना के बाद फगवाड़ा वासियों के साथ-साथ तमाम हिंदू संगठनों की ओर से विरोध जताया जा रहा है। हिंदू संगठन के नेता दीपक भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने प्रशासन से इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों को काबू की अपील की है। साथ ही उन्होंने दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है।
घटना का पता लगते ही सांसद राज कुमार चब्बेवाल, विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल राज कुमार चाबेवाल मंत्री सोम प्रकाश समेत मौके पर पहुचे और घटना की जांच कर कड़ी करवाई करने की बात कही। सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि इससे ज्यादा दर्दनाक कोई हादसा नहीं हो सकता। गौशाला में जहर के कारण करीब 10 गायों की मौत हो चुकी है और कई गऊएं इससे पीड़ित भी हैं। उनका इलाज किया जा रहा है।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
4-5 गायों को बचाया गया है। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को पशु चिकित्सकों की और टीमें भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मृत गायों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, पुलिस भी जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस घटना की निंदा की और इसे बेहद घिनौना काम करार दिया।