गर्मी के मौसम ने आम लोगों को परेशान कर रखा है। इस बीच उनका घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है। वही मौसम विभाग ने पंजाब के कुछ जिलों में 18 मई तक लू का अलर्ट जारी किया है, जबकि सोमवार को भी फाजिल्का, अबोहर, फरीदकोट में अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि अगले 4-5 दिनों तक मौसम शुष्क रह सकता है।
4 डिग्री तक बढ़ सकता है पारा
इस दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान में करीब 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 16 से 18 मई के बीच दक्षिण हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में तापमान 44-46 डिग्री तक पहुंच सकता है।
पंजाब में 2 दिन लू का अलर्ट
चंडीगढ़ समेत हरियाणा और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में तापमान 41-44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इससे 16 से 18 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लू चल सकती है। वहीं विभाग ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि लोग तेज धूप से बचें। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। इसके साथ ही हल्के रंग के ढीले कपड़े पहने और सिर को कपड़े, टोपी और छतरी से ढक कर रखें।
सबसे ज्यादा गर्मी लुधियाना समेत मालवा के जिलों में होगी क्योंकि सोमवार को भी मालवा के जिलों में गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिला।