ख़बरिस्तान नेटवर्क, अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल की बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल आज श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंची। माथा टेकने बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए देश में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर बयान दिया है।
13 से लेकर 23 तक कांग्रेस और AAP इकट्ठे रहे
हरसिमरत बादल ने केजरीवाल पर बयान देते हुए कहा कि केजरीवाल ने साल 2013 में दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और अब 2023 में भी वह साथ-साथ है। दोनों 13 से लेकर 23 तक इकट्ठे ही रहे हैं। इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है।
दोनों ही पार्टियां पंजाब को कमजोर करने पर लगी
हरसिमरत ने आगे कहा कि केजरीवाल ने हर तरह से पंजाब को बेचने का तरीका अपनाया। एक लाख करोड़ रुपए का कर्जा पंजाबियों पर कांग्रेस सरकार करके चली गई। पर आप सरकार ने डेढ़ साल में 50 हजार करोड़ रुपए का कर्जा ले लिया। इससे भी पेट नहीं भरा अब यह एक जहाज खरीद रहे हैं। दोनों ही पार्टियों की तरफ से पंजाब को कमजोर किया जा रहा है।