हरियाणा के भिवानी में रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हनुमान जी की एक्टिंग करते-करते वह बाल स्वरुप में बने राम जी के किरदार निभा रहे एक बच्चे के पैरों में जा गिरे। जिसे देख लोग तालियां बजाते रहे। मृतक की पहचान हरीश कुमार के रूप में हुई है जो रिटायर्ड जेई है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भिवानी के जैन चौक पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान हनुमान जी का किरदार निभा रहे हरीश कुमार अचानक ही भगवान श्रीराम के चरणों में जा गिरे। जिसे देख लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी।
राम जी के उठाने पर भी नहीं उठे हनुमान
जब हनुमान जी काफी देर तक भगवान श्रीराम के चरणों से नहीं उठे। तो खुद भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे व्यक्ति उन्हें उठाने आए। उनके बार-बार उठाने के बावजूद भी हनुमान जी नहीं उठे। जब काफी देर तक उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी मौत
डॉक्टर विनोद अंचल ने बताया कि हरीश नाम के व्यक्ति को उनके अस्पताल में लाया गया था। अस्पताल में लाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। आयोजकों ने कहा कि अचानक से उनकी मौत होना पूरे गांव लिए ऐसी क्षति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा।
25 साल से निभा रहे हनुमान जी का किरदार
आपको बता दें कि हरीश कुमार पिछले 25 साल से रामलीला में हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं। वह बिजली विभाग में जेई के पद से रिटायर्ड अधिकारी थे।