फिल्म ‘हनुमान’ ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को पीछे छोड़ दिया। वर्किंग डे पर भी ‘हनुमान’ ने 12 करोड़ 9 लाख रुपए का डोमेस्टिक कलेक्शन किया, वहीं ‘गुंटूर कारम’ ने 11 करोड़ 16 लाख रुपए की कमाई की। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो ‘हनुमान’ का टोटल कलेक्शन अब 115 करोड़ रुपए हो चुका है।
‘हनुमान’ के हिंदी वर्जन ने कमाए 18 करोड़
वहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने 5 दिनों में 55 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को पैन इंडिया रिलीज करने से पहले मेकर्स ने एक तेलुगू पेड प्रीव्यू भी आयोजित किया था जिससे मेकर्स को 4.15 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
94 करोड़ रुपए की वर्ल्डवाइड ओपनिंग हासिल करके जहां ‘गुंटूर कारम’ महेश बाबू की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बनी। वहीं ‘हनुमान’ कम बजट, बिना किसी बड़े स्टार और यंग डायरेक्टर होने के बावजूद भी सिर्फ पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के दम पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है।
वहीं मंगलवार को 11 करोड़ 16 लाख रुपए की कमाई करके ‘गुंटूर कारम’ का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 94 करोड़ 50 लाख रुपए हो चुका है। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर 69 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए थे। हाल ही में महेश बाबू ने अपने घर पर फिल्म की सक्सेस पार्टी होस्ट की थी।