प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। भगवान हनुमान के इर्द-गिर्द घूमती सुपरहीरो-थीम वाली फिल्म को अच्छी समीक्षा और सोशल मीडिया पर चर्चा मिली है। विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' और महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' जैसी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में 'हनुमान' अपनी पकड़ बनाए हुए है। निर्माताओं ने पहले कहा था कि फिल्म के लिए बेचे जा रहे प्रत्येक टिकट से पांच रुपये अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए दान किया जाएगा। अब राम मंदिर में दान करने के बारे में प्रशांत नील ने बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, एक इवेंट के दौरान उथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने टीम का यह प्लान साझा किया था कि हर टिकट से पांच रुपये अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए दान किए जाएंगे। इसके पीछे के विचार को साझा करते हुए निर्देशक प्रशांत वर्मा ने हाल ही में इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'हमारे निर्माता एक बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं। एक समुदाय के रूप में भी, हम तेलुगु लोग या आप कह सकते हैं कि दक्षिण भारतीय, बहुत समर्पित और एक तरह से अंधविश्वासी हैं, इसलिए हम सोचते हैं कि अगर हमने जो मांगा है, वह होता है तो हमें आगे बढ़ना होगा और कुछ पूरा करना होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस वजह से जब हमारे निर्माता ने राम मंदिर बनने के बारे में सुना तो इस बात की परवाह किए बिना कि फिल्म बड़ी हिट होगी और पैसा कमाएगी या नहीं, उन्होंने फिल्म के लिए बेचे जा रहे प्रत्येक टिकट में से पांच रुपये राम मंदिर के लिए दान करने का फैसला किया। उन्होंने यह बात चिरंजीवी सर को बताई, जिन्होंने मंच पर इसकी घोषणा की, इसलिए पहले दिन के संग्रह से ही हमने मंदिर को लगभग 14 लाख रुपये का दान दिया है। जिस तरह से फिल्म बढ़ रही है तो आगे चलकर कुछ करोड़ रुपये हो सकता है, जो हम राम मंदिर के लिए दान करेंगे।'
'हनुमान' की शुरुआती संख्या पर विश्वास के साथ निर्देशक पहले से ही सिनेमाई ब्रह्मांड में 'जय हनुमान' नाम की दूसरी फिल्म की योजना बना रहे हैं। प्रशांत ने खुलासा किया, 'मैं यह देखने का इंतजार कर रहा था कि दर्शकों ने पहली फिल्म को स्वीकार किया या नहीं और अब प्रतिक्रिया देखकर मुझे जल्द ही 'जय हनुमान' पर अपने काम पर वापस जाना होगा।'
'हनुमान' 12 जनवरी को संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई। फिल्म में तेजा सज्जा के साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और राज दीपक शेट्टी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। वहीं कलेक्शन की बात करें तो 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर अबतक 27.8 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।