प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म ‘हनुमान’ पूरे देश में शुक्रवार 12 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी हनुमान की जन्मभूमि के नाम से प्रचलित अंजनाद्रि गांव की है। फिल्म की कहानी में ये गांव काल्पनिक है। लेकिन, इस गांव के एक लड़के को एक दिन रुद्रमणि मिल जाती है। ये रूद्रमणि हनुमान के उस रक्त से बनी है जो उन पर इंद्र के वज्र के प्रहार के समय निकला था। इस मणि का आज की दुनिया से प्रशांत वर्मा ने बेहद खूबसूरत रिश्ता बनाया है और जिन लोगों ने भी ये फिल्म देखी है उन्हें पसंद आ रही है।
शुक्रवार यानी रिलीज के पहले दिन शाम तक के शुरुआती रुझानों के मुताबिक फिल्म ‘हनुमान’ ने सभी भाषाओं को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.50 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म का कुल बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी लागत के 20 फीसदी से ज्यादा कमाई कर ली है। किसी फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन तभी बढ़िया माना जाता है जब ये इसकी लागत का कम से कम 20 फीसदी हो। इस टेस्ट में फिल्म ‘हनुमान’ पास हो चुकी है।
फिल्म का कलेक्शन अभी शनिवार, रविवार और मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को और बढ़ने की आसार बनने लगे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुक्रवार की शाम तक रफ्तार पकड़ चुकी थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विजय सेतुपति, कैटरीना कैफ की हिंदी व तमिल में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’, महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटुर कारम’ और वेंकटेश की फिल्म ‘सैंधव’ के साथ रिलीज हुई है। इस शुक्रवार को हॉलीवुड की भी दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। इतने तगड़े कंपटीशन के बीच फिल्म ‘हनुमान’ का रिलीज के पहले ही दिन शानदार कलेक्शन करना शुभ संकेत माना जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के शानदार कंप्यूटर इमेजिंग ग्राफिक्स व स्पेशल इफेक्ट्स हैदराबाद में काम करने वाले कुछ युवाओं ने बेहद कम बजट में बनाए हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे मोड़ पर खत्म होती है जहां से इसकी सीक्वल फिल्म ‘जय हनुमान’ शुरू होगी। इस फिल्म की मेकिंग पर भी प्रशांत पहले ही काम शुरू कर चुके हैं। हालांकि, उनकी पहली की घोषणा के मुताबिक प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी फिल्म ‘अधीरा’ होनी थी।