वैश्विक मानवता के प्रेरणा स्रोत और आध्यात्मिक नेता गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ने 5000 से अधिक लोगों को नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए प्रेरित किया, ताकि पंजाब को शांतिपूर्ण, ऊर्जावान, सकारात्मक, और नशा-मुक्त बनाने के लिए सामूहिक समर्पण की भावना बढ़े। उन्होंने कहा कि हंसो और हंसाओ मत फंसो और फंसाओ।
उन्होंने आर्ट आफ लिविंग परिवार के सदस्यों से कहा कि "नशा-मुक्त पंजाब की दिशा में काम करें, अधिक लोगों को ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें। अगर कहीं ऐसी जगह है जहां सभी के दिल में एक गुरु है, वह पंजाब है। गुरु का नूर यहां मौजूद है।" राजपुरा में चितकारा यूनिवर्सिटी के पास आर्ट आफ लिविंग के नए बन रहे आश्रम में हुए प्रोग्राम में पूरे उत्तर भारत से लोग शामिल हुए। सत्संग टीम ने भजनों से श्रद्धालुओं का नाचने पर मजबूर किया।