जालंधर में श्री गुरु रविदास महाराज जयंती को लेकर शहर में शोभायात्रा निकाली गई। वहीं बूटा मंडी में रविदास धाम मेला शुरू हो गया है। इस मेले में जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक परगट सिंह और भाजपा नेता विजय सांपला गुरु रविदास धाम पहुंचे।
गुरु महाराज जी जयंती को लेकर उत्साह -सांसद चन्नी
इस मौके पर सांसद चन्नी ने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती को लेकर काफी उत्साह पाया जा रहा है। शहर में भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जा रही है। मैं इस शुभ दिन के लिए समूह संगत को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।
शोभायात्रा लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत -विधायक परगट
वहीं इस मौके पर विधायक परगट सिंह ने कहा कि यह शोभा यात्रा सभी भाईचारे के लोगों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है। पंजाब धर्म के जरिए एक अच्छी दिशा की ओर बढ़ रहा है। शोभा यात्रा को लेकर जालंधर सिटी पुलिस ने कई पॉइंट से ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। सुरक्षा के लिए शहर में करीब 1000 से ज्यादा पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए हैं।
बाबा जी की कृपा से समाज तरक्की की राह पर -सांपला
दूसरी ओर भाजपा नेता विजय सांपला ने श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती को लेकर लोगों बधाई दी। उन्होंने कहा कि जालंधर में देश का सबसे बड़ा पर्व बूटा मंडी में स्थित श्री गुरु रविदास धाम में मनाया जा रहा है। श्री गुरु रविदास महाराज और डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की कृपा से समाज काफी तरक्की की राह पर चल रहा है। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके चलते सभी राजनीतिक दल और सभी धार्मिक इस पावन धाम में नतमस्तक होने पहुंच रही है।
इन जगहों से निकल रही है शोभायात्रा
बता दें कि यह शोभायात्रा बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम, श्री गुरु रविदास चौक, डॉ. अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक (पीएनबी चौक) से होता हुआ मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए वापस गुरु रविदास चौक से सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी में समाप्त होगी।