पंजाब सरकार की तरफ से आज जालंधर में नशा मुक्त रंगला पंजाब मुहिम की शुरूआत की गई। इस मुहिम को लेकर जालंधर में पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया पहुंचे। नशे के खिलाफ यह मुहिम ब्यास गांव से भठे गांव तक निकाली जाएंगी। इस मुहिम में पैदल मार्च निकाला जाएगा। जिसके बाद कल भठे गांव से करतारपुर तक नशे के खिलाफ पैदल मार्च निकाला जाएगा। वहीं नशा मुक्त रंगला पंजाब मुहिम को लेकर जालंधर पहुंचे पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने पैदल मार्च यात्रा शुरू कर दी है।
पंजाब के गवर्नर ने कहा कि यह लेखक कुशल सिंह का है और वह उनके साथ इस मुहिम में जुड़े है। इस दौरान वह पैदल यात्रा में पंजाब की जनता से अपील करना चाहते है कि यह अभियान आप सभी लोगों का अभियान बनें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए वह आने वाली पीढ़ी को नशे से मुक्त करवाने में मदद कर सकें।
फौजा सिंह बोले- सरकार चाहे तो 1 दिन में नशा खत्म हो जाएगा
पदयात्रा 10 दिसंबर को महान धावक सरदार फौजा सिंह के घर ब्यास गांव से शुरू की गई है। फौजा सिंह ने कहा- नशे को खत्म किया जा सकता है। सरकार चाहे तो नशे को एक दिन या एक सप्ताह में खत्म किया जा सकता है। फौजा ने कहा कि नशे में उच्च स्तर के लोग कारोबार कर रहे है।
नशा लाने वालों पर सरकार को नकेल कसनी चाहिए
साथ फौजा सिंह ने कहा कि काफी मात्रा में लोग बिना नशे के भी रह रहे है, लेकिन बिना बात के उनको बदनाम किया जा रहा है। व्यक्ति ने कहा कि नशा लाने वालों पर सरकार को नकेल कसनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा काफी बदनाम हो गया है।