वस्तु एवं सेवा कर परिषद यानी GST Council की 54वीं बैठक आज हुई। बैठक में अध्यक्षता निर्मला सीतारमण ने की। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि अब धार्मिक यात्रा करने वालों को हेलीकॉप्टर सेवा लेने पर 18 फीसदी की बजाय सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी ही देना पड़ेगा। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यह जानकारी दी है।
अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा केदारनाथ, बद्रीनाथ जैसी धार्मिक यात्राओं पर श्रद्धालुओं को ले जाने वाली हेलिकॉप्टर सेवाओं पर कर को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।
जीएसटी संबंधी मामलों में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई GST Council की बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। इसमें जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कर में कटौती भी शामिल है।
Debit-Credit Card से पेमेंट करना महंगा होगा
बता दें कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपये तक के छोटे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए बिलडेस्क और सीसीएवेन्यू जैसे भुगतान एग्रीगेटर्स (Payment Aggregators) पर 18% जीएसटी लगेगा। अगर ऐसा होता है तो Debit-Credit Card से पेमेंट करना महंगा हो जाएगा।
प्रस्ताव फिटमेंट कमेटी को रेफर
इससे पहले उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दोपहर को बताया कि 2000 रुपये तक के कार्ड भुगतान पर 18% जीएसटी वसूला जाए या नहीं फिलहाल इस पर सोमवार को कोई फैसला नहीं हुआ है। ये प्रस्ताव फिटमेंट कमेटी को रेफर कर दिया गया है।