लुधियाना के शोरूम में तीन साल की बच्ची पर शीशे का गेट गिरने मौत हो गई। परिवार के सदस्य शॉपिंग में व्यस्त थे। बच्ची ने दरवाजे को पकड़ा हुआ था कि अचानक ही दरवाजा ढीला होकर बच्ची पर गिर गया। बच्ची को डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बच्ची की पहचान बसंत एवेन्यू की रहने वाली दिवरीन कौर के रूप में हुई है। घुमार मंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बच्ची के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना डिवीजन नंबर 8 के SHO विजय कुमार का कहना है कि परिवार ने शोरूम के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं कराई है। खेलते हुए यह हादसा हुआ है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रही है।